1,320 total views, 6 views today
उत्तर प्रदेश: गोरखपुर जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने दूसरे लड़के पर धारदार हथियार से इसलिए हमला कर दिया क्योंकि युवक का कहना है लड़के ने सपने में उससे मारपीट की थी। हमले में लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती काराया गया, जहां युवक को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक सहजनवा थाना क्षेत्र के तिवारान गांव का रहने वाला राजू गुरुवार को अपने घर में सोया था। इस दौरान सपने में वह अचानक से कुछ बड़बड़ाने लगा। लेकिन, घरवाले ने उसकी हरकत पर ध्यान नहीं दिया। अगले दिन जैसे ही उसकी नींद खुली वैसे ही वह हाथ में लोहे की कुंडी लेकर पड़ोसी युवक के घर पहुंच गया। जब तक पड़ोसी युवक कुछ समझ पाता उससे पहले ही राजू ने उसपर लोहे की कुंडी से हमला कर दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने युवक को जिला अस्पताल गोरखपुर रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में युवक ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी युवक उसको सपने में भाले से मार रहा था। इसलिए उसने बचने के लिए उस पर हमला कर दिया। पुलिस का कहना है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है।जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (16 अगस्त, मंगलवार, भाद्रपद, कृष्ण पक्ष, पंचमी, वि. सं. 2079)
Independence Day 2022: देश मना रहा है आज स्वतंत्रता दिवस, उत्तराखंड के सीएम देहरादून के साथ भराड़ीसैंण में करेंगे ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या राष्ट्रपति ने राष्ट्र को किया संबोधित कहा बेटियों से देश को बहुत सी उम्मीदें