राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखंड भारत पर बात की। यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित किया गया।
भारत को ‘अखंड’ बनना होगा-
जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भारत हिंदुस्तान है और अगर हिंदुओं को हिंदू रहना है तो भारत को ‘अखंड’ बनना होगा।
कही यह बात-
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने ‘अखंड भारत’ की आवश्यकता की वकालत की और जोर देकर कहा कि भारत हिंदुस्तान है और अगर हिंदुओं को हिंदू रहना है तो भारत को ‘अखंड’ बनना होगा। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा देखा गया है कि इन दिनों हिंदुओं की संख्या और ताकत कम हो गई है या हिंदुत्व की भावना कम हो गई है। उन्होंने कहा कि भारत हिंदुस्तान है, और एक हिंदू और भारत अलग नहीं हो सकते।