March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

भारत ने उपराष्‍ट्रपति की अरूणाचल प्रदेश यात्रा पर चीन की आपत्ति की खारिज, कहा – यह प्रदेश, भारत का अभिन्‍न अंग है

भारत ने उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के हाल ही में संपन्‍न अरूणाचल प्रदेश दौरे पर चीन द्वारा की गई आपत्ति को  दृढता से अस्‍वीकार कर दिया। भारत ने कहा है कि अरूणाचल प्रदेश भारत का अभिन्‍न अंग है। उपराष्‍ट्रपति के अरूणाचल दौरे पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता की टिप्‍पणी पर अपनी प्रतिक्रिया में विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अरिन्‍दम बागची ने कहा कि भारतीय नेता नियमित रूप से देश के अन्‍य राज्‍यों की तरह अरूणाचल प्रदेश का भी दौरा करते हैं। उन्‍होंने कहा कि भारतीय नेताओं के अरूणाचल दौरे पर चीन की टिप्‍पणी अनुचित है।

वास्‍तविक नियंत्रण रेखा-एल ए सी पर मौजूदा स्थिति चीन के एकतरफा प्रयास के कारण पैदा हुई है

श्री बागची ने कहा कि भारत-चीन सीमा के पश्चिमी सेक्‍टर में वास्‍तविक नियंत्रण रेखा-एल ए सी पर मौजूदा स्थिति चीन के एकतरफा प्रयास के कारण पैदा हुई है और यह यथास्थिति बनाए रखने के आपसी समझौते का उल्‍लंघन है। प्रवक्‍ता ने कहा कि भारत का मानना है कि चीन पूर्वी लद्दाख में वास्‍तविक नियंत्रण रेखा पर शेष मुद्दों का जल्‍द ही समाधान करेगा।