भारत ने यूनाइटेड नेशन में शांति सुरक्षा की बात कर रहे पाकिस्तान को दिखाया आईना

आतंकवादी गतिविधियों को संचालित करने वाला पाकिस्तान जब शांति सुरक्षा की बात करता है तो भारत की तरफ से उसको आईना दिखाने का काम किया जाता है। एक बार फिर यूनाइटेड नेशन में भारत ने पाकिस्तान के दोहरे चेहरे को सभी के सामने उजागर किया है।

पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र

यूनाइटेड नेशन में भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद का केंद्र बताते हुए कहा है कि यूएन में पाकिस्तान शांति सुरक्षा की बात करता है, लेकिन उनके प्रधानमंत्री इमरान खान आतंकवादी आसोमा बिन लादेन का शहीद के रूप में महिमामंडित करते हैं‌। भारत ने आगे कहा कि वैश्विक आतंकवाद के केंद्र के रूप में पाकिस्तान यूनाइटेड नेशन के सिद्धांतों की परवाह किए बिना बार-बार अपने पड़ोसियों के खिलाफ सीमा पार आतंकवाद फैलाने में शामिल रहा है। मंचों पर झूठ फैलाने की पाकिस्तान की बेताब कोशिशें सामूहिक अवमानना की पात्र हैं।