भारत की झिली दालाबेहरा ने राष्‍ट्रमंडल भारत्‍तोलन प्रतियोगिता में जीता स्‍वर्ण पदक

भारत की झिली डालाबेहेरा ने उजबेकिस्‍तान के ताशकंद में राष्‍ट्रमंडल भारोत्‍तोलन चैम्पियनशिप में महिलाओं के 49 किलोग्राम वर्ग में स्‍वर्ण पदक जीत लिया है।

वजन उठाकर स्‍वर्ण पदक जीता

झिली ने स्‍नैच में 73 किलोग्राम तथा क्‍लीन और जर्क में 94 किलोग्राम वजन के साथ कुल 167 किलोग्राम वजन उठाकर स्‍वर्ण पदक जीता।

संकेत ने स्नैच में बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

मंगलवार को संकेत महादेव सरगर ने पुरुषों के 55 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। संकेत ने स्नैच में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया। ताशकंद में राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप के साथ-साथ विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप भी जारी है। विश्व चैंपियनशिप सात दिसंबर को शुरू हुई और 17 दिसंबर तक चलेगी। भारतीय खिलाड़ी इन दोनों प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं।