IPL 2021: चौथी बार चैंपियन बनी चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता को 27 रन से हरा अपने नाम किया खिताब

आईपीएल 2021 फाइनल में जीत हासिल कर चेन्नई सुपर किंग्स चौथी बार चैंपियन बन गई है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 27 रन से कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ जीत दर्ज की है।

192 रनों का विशाल लक्ष्य कोलकाता के सामने रखा

दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता ने टाॅस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने डुप्लेसिस (86) की शानदारी पारी के दम पर 192 रनों का विशाल लक्ष्य कोलकाता के सामने रखा।

कोलकाता की अच्छी कोशिश

एक समय था जब कोलकाता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को अपनी पकड़ में रखा था।पहले विकेट के लिए वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने 91 रन जोड़े। लेकिन शार्दूल ठाकुर ने चेन्नई की वापसी मैच में कराई। और अय्यर के आउट होते ही‌ कोलकाता की पारी लड़खड़ा गई। चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस सीजन ऑरेंज कैप अपने‌ नाम की।