आई.सी.सी ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप क्रिकेट में अबूधाबी में ग्रुप ए के क्‍वालीफायर मैच में आयरलैंड ने नीदरलैंड्स को हराया

आई.सी.सी ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप क्रिकेट में अबूधाबी में ग्रुप ए के क्‍वालीफायर मैच में आयरलैंड ने नीदरलैंड्स को सात विकेट से हरा दिया है। टॉस जीतकर नीदरलैंड्स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 106 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड ने 15 ओवर और एक गेंद में तीन विकेट पर 107 रन बनाकर मैच जीत लिया।

कर्टिस कैंफर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक लगाई

आयरलैंड के कर्टिस कैंफर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक लगाई। उन्‍होंने चार गेंद पर लगातार चार विकेट लेकर यह शानदार उपलब्धि हासिल की। इसके साथ ही ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले कैंफर दूसरे गेंदबाज बन गये है। साल 2007 में खेले गए टी20 विश्व कप के दौरान आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने इस टूर्नामेंट में पहली हैट्रिक हासिल की थी।