अल्मोड़ा: एक अगस्त से बढ़ेगा दुग्ध क्रय मूल्य, जानें

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। दुग्ध विकास संगठन पदाधिकारियों ने पातालदेवी स्थित कार्यालय में दुग्ध संघ अल्मोड़ा के प्रधान प्रबंधक से मुलाकात की। विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा।

दुग्ध क्रय मूल्य में एक रुपये प्रतिलीटर की की जाएगी बढ़ोत्तरी

इस दौरान तय किया गया कि एक अगस्त से दुग्ध क्रय मूल्य (आंचल दूध) में एक रुपये प्रतिलीटर की बढ़ोत्तरी की जाएगी। इस मौके पर पदाधिकारियों के शिष्ट मंडल ने दुग्ध क्रय मूल्य बढ़ाने, दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन समय पर देने, पशु आहार अनुदान बढ़ाने, पशु औषधि जल्द समितियों को भेजे जाने, पशुओं की लंपी बिमारी से मृत्यु और दुग्ध उत्पादन प्रभावित होने की स्थिति में आर्थिक सहायता देने की मांग की।

अन्य मामलों पर भी सकारात्मक कार्रवाई का दिया आश्वासन

जिस पर प्रधान प्रबंधक ने बताया कि दुग्ध क्रय मूल्य एक अगस्त से एक रुपया बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा प्रधान प्रबंधन ने कई अन्य मामलों पर भी सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

मौजूद रहे

यहां प्रधान प्रबंधक राजेश मेहता, दुग्ध विकास संगठन अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, शिवराज बनौला, हरीश तिवारी, ब्रह्मानंद डालाकोटी आदि मौजूद रहे।