May 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

जम्मू कश्मीर: भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर जम्मू के कठुआ में रणजीत सागर डैम में हुआ क्रैश, लापता 2 पायलटों का रेस्क्यू जारी

 2,892 total views,  2 views today

भारतीय सेना से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। जहां मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार जम्मू के कठुआ में रणजीत सागर डैम में भारतीय सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया।

दोनों पायलट लापता-

जिस वक़्त यह हादसा हुआ, तब आर्मी हेलिकॉप्टर में एक पायलट और को-पायलट मौजूद थे। जो लापता है। जिनकी तलाश की जा रही है। यह दुर्घटना मंगलवार की सुबह लगभग 10.20 बजे के आसपास की बताई जा रही है।

रेस्क्यू अभियान जारी-

यह हेलिकॉप्टर पंजाब और जम्मू-कश्मीर सीमा के पास कठुआ जिले के पुरथु बसहोली इलाके में रणजीत सागर डैम में गिरा। इस घटना की सूचना मिलने पर सेना और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पंहुची और रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।