जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2021 जारी कर दिया गया है। छात्रों का इंतजार अब खत्म हो चुका है।जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी किया है। 16 अक्टूबर से IITs और NITs में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू होगी और जोसा द्वारा आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर आयोजित की जाएगी।
क्वालिफाइंग क्राइटेरिया
जेईई एडवांस 2021 को क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवारों को तीन विषयों में से हर विषय में कम से कम 10% स्कोर करना होगा। फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के साथ-साथ तीनों में कुल 35% मार्क्स होना चाहिए। इसी आधार पर छात्रों को क्वालिफाई किया जाएगा। इसके बाद क्वालिफाई करने वाले स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।