937 total views, 2 views today
वह भारतीय सेना की 68 इंजीनियरिंग रेजीमेंट भोपाल में बतौर हवलदार तैनात है। फिलहाल वह छुट्टी लेकर अपने घर गांव कोड़वा खुर्द आया था।
फेसबुक के जरिए आया था पाकिस्तानी महिला के संपर्क में
जानकारी के मुताबिक वह पाकिस्तान की एक महिला के संपर्क में फेसबुक से आया था। खुफिया एजेंसियां लगातार रोहित पर नजर रख रहीं थीं और उसकी गतिविधियां काफी संदिग्ध रहीं। रोहित के पास दो मोबाइल फोन हैं और इन नंबरों पर पाकिस्तान के एजेंटों के फोन आते थे।भारतीय ठिकानों की सूचनाएं लीक करने की एवज में रोहित को रुपये भी मिलते थे। इसी पर खुफिया एजेंसियाें ने अंबाला पुलिस को इनपुट दिया। इसी इनपुट के आधार पर शहजादपुर पुलिस ने रोहित कुमार को गिरफ्तार किया। थाने में ही रोहित से पूछताछ भी की गई है। बताया जाता है कि रोहित से सेना की इंटेलीजेंस सहित अन्य एजेंसियां भी पूछताछ करेंगी।
इससे पहले भी हुई है ऐसी वारदात
उल्लेखनीय है कि यह ऐसा दूसरा मामला है जब अंबाला से भारतीय सेना की जासूसी और सूचनाएं लीक करने के मामले में कोई गिरफ्तार हुआ है। इससे अंबाला कैंट का सुरेंद्र कुमार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को सूचनाएं देने के आरोप में गिफ्तार हुआ था। वह सेना पुलिस से रिटायर्ड था और हरियाणा में पुलिस में तैनात था।
More Stories
Women’s T20 Challenge: आज होगा फाइनल मुकाबला, देखें शेड्यूल
दुखद: लद्दाख में बड़ा सड़क हादसा, नदी में गिरा सेना का वाहन, 07 जवानों की मौत, कई जवान घायल
IPL 2022: आज आईपीएल क्वालिफायर में राजस्थान से भिड़ेगी RCB, जीतने वाली टीम पंहुचेगी फाइनल में, देखें शेड्यूल