खटीमा: मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगी पुलिस की एक गाड़ी नौसर गांव में पानी के तेज बहाव में बही, ग्रामीणों ने सकुशल बचाया

आज खटीमा में मुख्यमंत्री आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगी पुलिस की एक गाड़ी नौसर गांव में पानी के तेज बहाव में बह गई। जिस पर मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस की जीप में मौजूद पुलिसकर्मियों को सकुशल बाहर निकाला। 

ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय-

गनीमत यह रही कि इस हादसे में गाड़ी में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों का सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। जिसमें स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस कर्मियों की जान बचाई गई।