वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत नशे के विरूद्व जागरूकता अभियान चलाया गया।
जागरूकता पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
दिनाॅक- 30/06/2021 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री अरुण कुमार अल्मोड़ा, आर्य कन्या इण्टर काॅलेज अल्मोड़ा, अल्मोड़ा इण्टर काॅलेज, राजकीय बाल गृह बख अल्मोड़ा से समन्वय स्थापित कर अध्यनरत कक्षा- 08 से कक्षा- 12वीं तक के बच्चों के मध्य नशे की लत से दूर रहने सम्बन्धित जागरूकता पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रशस्ति पत्र एवं पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया
जिनमें अंजलि कश्यप कक्षा- 12 आर्य इण्टर काॅलेज, पार्वती चौहान कक्षा- 12 आर्य कन्या इन्टर काॅलेज, मीनाक्षी बिष्ट रा0 बा0 गृह द्वारा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। जिन्हें प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया। छात्र-छात्राओं को नशे की लत से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराते हुए अपील की कि अपने आस पास के लोगों को भी ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाय।