अल्मोड़ा: शिक्षा संकाय में साप्ताहिक सामुदायिक कार्यशाला का आयोजन

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय में साप्ताहिक सामुदायिक कार्यशाला का उद्घाटन संकायाध्यक्ष प्रो. भीमा मनराल की अध्यक्षता तथा समन्वयक डाॅ० रिज़वाना सिद्दीकी के द्वारा किया गया ।

विद्यार्थियों में सामुदायिक भावना का विकास करने हेतु विभिन्न खेल सम्बन्धी गतिविधियाँ करवाई गई

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में विद्यार्थियों में सामुदायिक भावना का विकास करने हेतु विभिन्न खेल सम्बन्धी गतिविधियाँ करवाई गई। जिसका उद्देश्य आपसी समन्वय तथा नेतृत्व की क्षमता का विकास करना था।

बी.एड. के नए प्रारूप की रूपरेखा विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत की गई

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में विधि संकाय अल्मोड़ा के प्रोफेसर एस. डी. शर्मा को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। प्रो. शर्मा द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न व्यवहारिक पहलुओं को विद्यार्थियों के समक्ष रखा गया, इसके साथ ही बी.एड. के नए प्रारूप की रूपरेखा विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत की गई।

मौजूद रहे

कार्यक्रम का संचालन डॉ. रिजवाना सिद्दीकी द्वारा किया गया, कार्यक्रम में डॉ. संगीता पवार, डॉ. नीलम, कु. अंकिता, डॉ. संदीप, डॉ. देवेन्द्र चम्याल, कु. सरोज, डॉ. ममता काण्डपाल, डॉ. पूजा, ललिता रावल, मनोज कुमार तथा शिक्षा संकाय के समस्त विद्यार्थी मौजूद थे।