अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है । अल्मोड़ा जिले के हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में ताइक्वांडो का प्रदेश स्तरीय खेलो इंडिया सेंटर का संचालन शुरू हो गया है।यहां खिलाड़ियों को राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रशिक्षक प्रशिक्षण देंगे ।
7 जनवरी को ट्रायल के आधार पर किया जाएगा चयन
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 10 से 15 आयु के बालक- बालिकाओं का चयन खेलो इंडिया सेंटर में 7 जनवरी को ट्रायल के आधार पर किया जाएगा । जिसमें प्रतिभाग करने के लिए अपने साथ आधार कार्ड, जन्म तिथि प्रमाण पत्र स्थायी निवास प्रमाण पत्र और फोटो लानी जरूरी होगी।
जिला क्रीड़ा अधिकारी ने दी जानकारी
जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बनग्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल निदेशालय देहरादून के निर्देश पर जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय में जिले के ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों की फोटो और उनकी उपलब्धियों की सूची प्रदर्शित की जानी है। उन्होंने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से अपने खेल संघों से प्रमाणित करने के बाद फोटो और उपलब्धियों के प्रमाण पत्र कार्यालय में जमा करने को कहा है ।