अल्मोड़ा: एसओजी प्रभारी ने जिला न्यायालय सभागार में पैरा लीगल वालंटियर्स को पढ़ाया जागरुकता का पाठ

दिनांक- 01.12.2022 को  रविशंकर मिश्रा मा0 सिविल जज सिनियर डिविजन/सचिव जिला विधिक प्राधिकरण अल्मोड़ा की मौजूदगी में एसओजी प्रभारी सुनील धानिक द्वारा जिला न्यायालय सभागार में जनपद अल्मोड़ा के पैरा लीगल वालंटियर्स को महिला अपराध/महिला सुरक्षा, मानव तस्करी, साईबर अपराध, यातायात नियमों की जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया।      

युवतियों को सुरक्षा कवच गौरा शक्ति के बारे में  बताकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझाया गया

             UTTARAKHAND POLICE APP में उपलब्ध सभी सुविधाओ के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी देते हुए उपस्थित महिलाओं व युवतियों को सुरक्षा कवच गौरा शक्ति के बारे में  बताकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझाया गया और इस जानकारी को अपने साथियों, घर व आस-पास के लोगों को बताकर गौरा शक्ति में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराने हेतु प्रेरित किया गया।

अभिभावकों से  की गई ये अपील

               उपस्थित अभिभावकों से अपील की गई कि अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें, नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने देना, दुर्घटना का कारण बन सकता है और अपने आस-पड़ौस के अभिभावकों को भी जागरुक करें।