April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

महंगाई से परेशान कक्षा एक की छात्रा ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

इन दिनों कक्षा एक मे पढ़ने वाली बच्ची का लिखा एक पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उसने बढ़ती महँगाई से परेशान होने का जिक्र किया है।

कन्नौज ,उत्तर प्रदेश की एक कक्षा 1 की छात्रा कीर्ति दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पेंसिल, रबर और मैगी में कीमत वृद्धि की शिकायत का पत्र लिखा है।

उसने इसमें लिखा है, “मेरा नाम कृति दुबे है। मैं कक्षा एक में पढ़ती हुँ, मोदी जी आप ने बहुत महँगाई कर दी हैं यहाँ तक पेंसिल तक महंगी कर दी है और मेरी मैगी के भी दाम बढ़ा दिये है। अब मेरी माँ पेंसिल माँगने पर मारती है मैं क्या करू? बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते हैं”।

छोटी बच्ची कीर्ति ने सोमवार को पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) को पत्र भेजा, उसके पिता विशाल दुबे द्वारा इसकी पुष्टि की गयी। उन्होंने बताया कि जब कीर्ति मैगी नूडल्स का पैकेट खरीद कर वापस आयी तो उसने होमवर्क करने के बजाय प्रधानमंत्री को पत्र लिखा।