May 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सुबह की ताज़ा खबरें (26 अप्रैल)

 2,337 total views,  2 views today

◆सातवां रायसीना संवाद नई दिल्‍ली में शुरू; यूरोपीय आयोग की अध्‍यक्ष ने कहा- आगामी दशक में भारत के साथ साझेदारी सुदृढ करना प्राथमिकता है।

◆ सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने दस भारतीय और छह पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाया।

◆ नौसैनिक कमांडरों का पहला सम्मेलन नई दिल्ली में शुरू हुआ; रक्षामंत्री और विदेश मंत्री सम्‍मेलन को संबोधित करेंगे।

◆ 24वें ग्रीष्मकालीन बधिर ओलम्‍पिक्‍स 1 से 15 मई तक ब्राजील में होंगे।

◆ रूस की मारियुपोल में अज़ोवस्तल इस्‍पात संयंत्र के आसपास के क्षेत्रों में संघर्ष विराम की घोषणा।

◆ दुनिया की सबसे बुजुर्ग, जापानी महिला की 119 वर्ष की आयु में मृत्यु।

◆ प्रधानमंत्री नरन्‍द्र मोदी ने एमैनुअल मैक्रों को दूसरे कार्यकाल के लिए फ्रांस का राष्‍ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी।

◆ संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की ओर से जारी की गई वार्षिक फ्रंटियर रिपोर्ट 2022 के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद को दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा ध्वनि प्रदूषण वाला शहर घोषित किया गया है।

◆ आरबीआई ने लगाया बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर एक करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना।