April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सुबह की ताज़ा खबरें (23 अक्टूबर)

विश्व मोल डे

◆ सरकार देश में डिजिटल अंतराल दूर करने के प्रति वचनबद्ध : संचार राज्‍य मंत्री देवुसिंह चौहान।

◆ नीति आयोग ने कहा – भारत का रीयल एस्टेट क्षेत्र 2030 तक एक ट्रिलियन डॉलर का होने का अनुमान।

◆ पंजाब के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से सीमा सुरक्षा बल के संचालन के विस्तार पर फिर से विचार करने का आग्रह किया।

◆ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बेंगलुरु में तीन दिन के स्‍वर्णीम विजय वर्ष कॉन्‍क्‍लेव का उद्घाटन किया।

◆ प्रधानमंत्री ने कहा- 100 करोड कोविड टीके लगाने की उपलब्धि से देश की ताकत का पता चलता है।

◆ वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने नियम आधारित बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली के तहत मुक्त व्यापार का आह्वान किया।

◆ अभ्‍यास-हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट-हीट का सफल उड़ान परीक्षण।

◆ मॉस्को में विस्फोटक बनाने वाली एक फैक्ट्री में लगी आग की घटना में 15 लोग मारे गए, एक व्यक्ति लापता।

◆ इथियोपिया वायु सेना ने बृहस्‍पतिवार को क्षेत्रीय राजधानी मेकेले के निकट तिग्रे पर गोलाबारी की।

◆ अमेरिकी दंपति पर न्यूक्लियर सीक्रेट बेचने की कोशिश का आरोप।

◆ लीबिया के तानाशाह मुआम्मर गद्दाफी की 20 अक्टूबर 2011 को हत्या कर दी गई थी. इस घटना को एक दशक बीत चुका है, लेकिन लीबिया अभी तक संघर्ष, अराजकता और राजनीतिक उथल-पुथल के दौर से बाहर नहीं निकला है।

◆ भारत दुनिया के उन 11 देशों में से एक है जिन पर अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसियों की नजर है, एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका मान रहा है कि इन देशों पर जलवायु परिवर्तन सबसे बड़ा कहर बरपा सकता है।

◆ पार्टी की अध्यक्षा सोनिया गांधी का आभारी हूं जिन्होंने मुझे पंजाब कांग्रेस प्रभारी के रूप में काम करने का सौभाग्य दिया। पंजाब कांग्रेस विकास के रास्ते पर अग्रसर होगी। अब मैं नई ज़िम्मेदारी उत्तराखंड कांग्रेस कैंपेन के अध्यक्ष के कार्य पर ध्यान लगा सकूंगा: कांग्रेस नेता हरीश रावत।

◆ महंगाई बढ़ती जा रही है। पेट्रोल डीजल के दाम रोज़ बढ़ रहे हैं और केंद्र सरकार परवाह नहीं कर रही है… कोई कुछ कह नहीं पा रहे क्योंकि सरकार का आतंक है, आतंक इतना भयंकर है कि चाहे उद्योगपति हो या व्यापारी हो आयकर विभाग, ED सीधे घरों में पहुंच रहे हैं: राजस्थान CM अशोक गहलोत।

◆ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अनन्या पांडे को सोमवार, 25 अक्टूबर को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है।