उत्तराखंड: जन्मदिन पार्टी में युवक पर की फायरिंग, निशाना चूकने पर हॉकी और डंडों से कर दिया हमला, जाने


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यह मामला उधमसिंहनगर से सामने आया है। जहां एक जन्मदिन पार्टी में बवाल मच गया।

जाने पूरा मामला-

जानकारी के अनुसार भमरौला निवासी अवधेश पांडेय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 18 अक़्टूबर को अपने दोस्त के बेटी की जन्मदिन पार्टी पर गया था। जहां ग्राम भमरौला निवासी अंकित भी आया था और उससे गालीगलौज करने लगा। जिसके बाद रात 11 बजे जब पार्टी से वह निकल रहा था तो अंकित और उसके भाई ने अपने चार-पांच अन्य साथियों के साथ वहां आए और उस पर बंदूक से फायर कर दिया। जिसमें वह फायर चूंक गया तो उन्होंने हॉकी और डंडों से उसकी पिटाई कर दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।