◆ उच्चतम न्यायालय द्वारा कल होने वाले फ्लोर टेस्ट पर रोक लगाने से इनकार करने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने पद से इस्तीफा दिया।
◆ केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2516 करोड रुपये की लागत की प्राथमिक कृषि ऋण समितियों के कम्यूटरीकरण को मंजूरी दी।
◆ एनआईए ने मंगलवार को राजस्थान के उदयपुर में हुई नृशंस हत्या के मामले की जांच संभाल ली है।
◆ बिहार में असदुद्दीन औवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम के 4 विधायक राष्ट्रीय जनता दल में शामिल।अब एआईएमआईएम में केवल एक विधायक अखतरुल इमाम रह गया है जो बिहार विधानसभा में एआईएमआईएम के नेता हैं। इसके साथ ही आरजेडी 80 विधायकों के साथ राज्य विधानसभा में सबसे बडी पार्टी हो गई है।
◆ इसरो आज शाम 6 बजे पीएसएलवी-सी 53 रॉकेट प्रक्षेपित करेगा। यह रॉकेट सिंगापुर के तीन उपग्रहों को अपने साथ ले जायेगा। इसे श्रीहरि कोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र के दूसरे लॉन्च पैड से प्रक्षेपण किया जायेगा। प्रक्षेपण से 25 घंटे पहले की उल्टी गिनती आज शाम 5 बजे से शुरू हो गया है।
◆ जम्मू_कश्मीर में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 2 आतंकवादियों को मार गिराया। यह मुठभेड़ दक्षिणी कश्मीर में कुलगाम जिले के मीर बाजार क्षेत्र के नवापुरा इलाके में हुई।
◆ मुंबई के कुर्ला में चार मंजिला इमारत गिरने की घटना में बिहार के रहने वाले 7 मजदूरों की मृत्यु।
◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जून को दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘उद्यमी भारत’ कार्यक्रम में भाग लेंगे।
◆ आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने कहा- मदरसों में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है कि ईशनिंदा की सज़ा सर काटना है।
◆
एक विलेन का सीक्वल एक विलेन रिटर्न्स फिल्म 29 जुलाई 2022 को रिलीज होगी। गौरतलब है कि मोहित सूरी के निर्देशन में बन रही फिल्म एक विलेन रिटर्न्स को टी-सीरीज और बालाजी टेलीफिल्म्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
◆ निर्देशक राम गोपाल वर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘लड़की: एंटर द गर्ल ड्रैगन’ चीन में 30 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होगी।