March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सुबह की ताज़ा खबरें (9 अक्टूबर)

◆ भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रमुख ब्याज दरों को यथावत् रखा, रेपो दर चार प्रतिशत और रिवर्स रेपो दर 3.35 प्रतिशत पर बरकरार।

◆टाटा सन्‍स ने 18 हजार करोड़ रुपये में एयर इंडिया के अधिग्रहण की नीलामी जीती।

◆इस वर्ष का नोबेल शान्ति पुरस्‍कार फिलीपीन्‍स की पत्रकार मारिया रेजा और रूस के पत्रकार दिमित्री मुरातोफ को देने की घोषणा।

◆ ब्रिटिश उपन्यासकार अब्दुर्रज्जाक गरनाह को जब बताया गया कि उन्हें इस साल का नोबल पुरस्कार मिला है तो उन्होंने कहा, “मैं बहुत हैरान हूं और बेशक शुक्रगुजार भी.”।

◆ योगी आदित्‍यनाथ ने दोहाराया–राज्‍य सरकार लखीमपुर खीरी हिंसा की गहन जांच के लिए प्रतिबद्ध।

◆ ब्रिटिश सरकार ने कोविड टीके लगवा चुके भारतीयों के लिए ब्रिटेन यात्रा के दौरान संगरोध नीति में बदलाव किया।

◆ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जापान के नए प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को कार्यभार संभालने पर बधाई दी ।

◆ भारत की सख्त जवाबी कार्रवाई के बाद ब्रिटेन ने कोविशील्ड वैक्सीन को मान्यता दे दी है, अब भारत से गए टीकाकृत लोगों को ब्रिटेन में क्वॉरन्टीन में नहीं रहना होगा।

◆ अफगानिस्‍तान के कुंदुज शहर में मस्जिद में नमाज के दौरान बम हमले में पचास लोगों की मौत ।

◆ कश्मीर में पंडितों और सिखों की हत्या से पसरा खौफ़, कई परिवार पलायन करने को मजबूर, वही श्रीनगर में सिख समुदाय के लोगों का बड़ा विरोध प्रदर्शन, गुरुवार को एक स्कूल प्रिंसिपल और अध्यापक की दिन दिहाड़े हत्या कर दी गई थी।

◆ गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर में “मनसा देवी मंदिर” में पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ उनके बेटे जय शाह भी मौज़ूद थे।

◆ मुख्तार अंसारी के बेटे उमर समेत आठ लोगों को पुलिस ने पकड़ा, ज़िला अदालत में लाव-लश्कर के साथ पहुंचा था उमर अंसारी। धारा 151 के तहत इनका चालान काटकर इन सभी को बाद में छोड़ दिया गया: पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश सिंह, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश।

◆ IPL के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 वेकिट के नुक़सान पर 235 रन बनाए।

◆ तनाव बढ़ने के साथ ही लखीमपुर खीरी में एक बार फिर अगले आदेश तक इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई हैं ।

◆ आर्यन खान समेत 8 आरोपियों की जमानत याचिका कोर्ट ने की खारिज, अब सोमवार को सेशंस कोर्ट में होगी सुनवाई।