2,559 total views, 2 views today
उत्तराखंड के आर्यभटट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जी हां एरीज के विज्ञानियों ने दुर्लभ सुपरल्यूमिनस सुपरनोवा की खोज की है।
दुर्लभ सुपरल्यूमिनस सुपरनोवा की खोज-
एरीज ने दुर्लभ सुपरल्यूमिनस सुपरनोवा की खोज की है। जो बेहद शक्तिशाली चुंबकीय क्षेत्र के साथ दूसरे न्यूट्रान तारे से मिल रही ऊर्जा की मदद से चमकता है। इसकी मदद से ब्रह्मांड के प्राचीन आकाशीय पिंडों के रहस्यों को जानने में काफी सहायता मिलेगी।
2020 में लॉकडाउन के दौरान किया गया अध्ययन-
जिसमें यह पिछले साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान किया गया। जिसमें यह अध्ययन एरीज के वरिष्ठ विज्ञानी डा. शशिभूषण पांडेय के तहत शोध छात्र अमित कुमार के नेतृत्व में किया गया। अंतरिक्ष के गूढ़ रहस्यों को समझने के लिए एरीज करीब 35 वर्षों से निरंतर अध्ययनरत है। वही एरीज ब्रह्मांड की खोज में निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है।
More Stories
उत्तराखंड: जल्द 116 सीएचओ होंगे नियुक्त, विभिन्न जनपदों में रिक्त वेलनेस सेंटरों पर की जाएगी तैनाती
उत्तराखंड: सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी शेयर करने वाले तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज
उत्तराखंड: सड़क हादसे में पुत्र की मौत, पिता गंभीर