June 8, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

UPWWA द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों को फिट रखने हेतु चलाया गया जुम्बा डांस हुआ हिट, पुलिस परिवार की महिलाएं, बच्चे हुए दुरूस्त एवं फिट

 2,283 total views,  5 views today

कोरोना के इस दौर में एक ओर जहां पुलिस कर्मी कोविड नियमों का पालन करवाने हेतु अपने घर परिवार से दूर है, वहीं दूसरी ओर डॉ0 अलकनन्दा अशोक उत्तराखण्ड पुलिस वाईव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष महोदया ने पुलिस परिवार की महिलाओं को घर पर रह कर तनावमुक्त जीवन के साथ साथ सकारात्मकता की ओर बढने हेतु अलग-अलग ऑन-लाईन कार्यक्रम भी कराये जा रहे हैं।

जुम्बा डांस को लगातार जारी रखने हेतु निवेदन किया गया

इसी क्रम में जनपद अल्मोड़ा की जिलाध्यक्ष UPWWA श्रीमती हेमा बिष्ट महोदया द्वारा जनपद में पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य को फिट रखने मानसिक तनाव को कम करने  बिना संसाधन मनोरंजन के साथ वर्कआउट फैट को कम किये जाने लंग्स को भी स्वस्थ्य रखने आदि के उद्देश्य से 01 माह जुम्बा डान्स का ऑनलाइन लाईन शुभारम्भ किया गया था। पुलिस परिवार की 60-65 महिलाओं एवं बच्चों द्वारा बताया गया कि वे जुम्बा डांस में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग कर लाभान्वित हो रही है तथा खुद को स्वस्थ एवं फिट महसूस कर रही है, जिस कारण पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों द्वारा जुम्बा डांस को लगातार जारी रखने हेतु निवेदन किया गया।

धन्यवाद किया गया

श्रीमती हेमा बिष्ट जिलाध्यक्ष उपवा द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के निवेदन को स्वीकार करते हुए जुम्बा प्रशिक्षक नीरज से वार्ता कर जुम्बा डांस को 01 माह और बढ़ाया गया, जिस कारण पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों द्वारा UPWWA की अध्यक्ष एवम जिलाध्यक्ष महोदया का धन्यवाद किया गया।