नैनीताल से जुड़ी खबर है। नैनीताल की धार्मिक संस्था श्रीराम सेवक सभा की ओर से फागोत्सव के तहत कार्यक्रमों की शुरूआत कर दी गई हैं।
धार्मिक संस्था श्रीराम सेवक सभा की ओर से फागोत्सव का हुआ शुभारंभ
जिस पर आज सोमवार को होली जुलूस के साथ फागोत्सव का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय विधायक सरिता आर्या ने अबीर गुलाल उड़ाकर किया। इस दौरान महिलाओं के विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने होली गायन की सुंदर प्रस्तुतियां दी। साथ ही नगर समेत आसपास के स्कूलों से पहुंचे स्कूली बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा में कार्यक्रम में चार चांद लगाए। वहीं विभिन्न तरह के स्वांग भी किए गए।
08 मार्च तक चलेंगे कार्यक्रम
इस अवसर पर आयोजक संस्था श्रीराम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाडी ने बताया कि फागोत्सव के तहत 27 फरवरी से 8 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में हिस्सा लेने विभिन्न स्थानों से पहुंच रही टीमों को बेहतर प्रदर्शन पर पुरस्कृत किया जाएगा।
यह लोग रहें मौजूद
इस मौके पर प्रो. ललित तिवारी, कुंदन नेगी, कमलेश ढौंडियाल, विमल चौधरी, भुवन बिष्ट, मुकेश जोशी, मारुतिनंदन साह आदि रहे।