नैनीताल: नैनीताल शहर में प्रवेश को लेकर लेकब्रिज चुंगी का ठेका एक साल के लिए हुआ आवंटित, जानें किसे मिला

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नगर पालिका परिषद नैनीताल की ओर से निविदा प्रक्रिया आयोजित की गई।

निविदाओं में शामिल हुए तीन टेंडर

जिसमें नैनीताल शहर में प्रवेश को लेकर लेकब्रिज चुंगी का ठेका एक साल के लिए आवंटित कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इस बार चुंगी का ठेका एक करोड़ 95 लाख 61 हजार में बिडर नवीन अग्रवाल को मिला। वहीं दीवान सिंह फर्त्याल एवं राजेंद्र बगड़वाल ओर से दाखिल की गई निविदाएं तकनीकी रूप से असफल रही।

यह लोग रहें शामिल

इस दौरान निविदा प्रक्रिया में पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे।