मई का महीना है। मौसम में बदलाव जारी है। सुबह-शाम ठंड जारी है।
उत्तराखंड में आज का मौसम
उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। उत्तराखंड में करीब एक सप्ताह से अधिक समय से मानसून जैसे हालात हैं। पहाड़ से मैदान तक मध्यम से लेकर तीव्र वर्षा के दौर हो रहे हैं। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में इन दिनों बौछारों का सिलसिला बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 27 मई तक मानसून केरल के रास्ते देश में प्रदेश करने का अनुमान है। आज मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, देहरादून, नैनीताल जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, बारिश के तेज दौर और झोंकेदार हवाएं चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में 15 मई तक कहीं-कहीं हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।
अल्मोड़ा में आज का मौसम
अल्मोड़ा में आज हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं अब मौसम में बदलाव होने लगा है। गर्मी में इजाफा होने लगा है।