3,047 total views, 4 views today
उत्तराखंड क्लासिक बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन नैनीताल के शैले हॉल में आयोजित हुआ। इस प्रतियोगिता में कई बॉडी बिल्डर्स ने हिस्सा लिया।
आयोजित हुई यह प्रतियोगिता-
यह प्रतियोगिता नैनीताल बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन ने उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के अंतर्गत आयोजित की गई।
यह बने “मिस्टर नैनीताल”-
जिसमें हल्द्वानी के रक्षित सूठा ने मिस्टर नैनीताल का खिताब अपने नाम किया। वही दूसरे स्थान पर अभिषेक गोस्वामी रहे और तीसरे स्थान पर शुभम पांडे रहे।
More Stories
नैनीताल: IG कुमाऊं व एसएसपी नैनीताल ने G-20 Summit में लगे पुलिस बल को किया ब्रीफ
काॅस्मेटिक कंपनी L’oreal पर दर्ज हुए 57 मुकदमें, लगें यह आरोप
अल्मोड़ा: आज अल्मोड़ा आ रहें हैं भगत सिंह कोश्यारी