November 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

नैनीताल: पति-पत्नी ने एक दूसरे पर लगाए कई संगीन आरोप.. एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू

नैनीताल में एक दंपत्ति की ओर से एक दूसरे पर कई संगीन आरोप लगाए गए हैं। इस संबंध में दोनों की ओर से पुलिस में तहरीर दी गई है। पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार क्रॉस एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग

जानकारी के अनुसार मूल रूप से जसपुर निवासी मीनाक्षी चौधरी ने शिकायती पत्र देकर कहा है, कि उसकी नैनीताल निवासी मोहम्मद आसिफ से शादी हुई। जिसके बाद से ससुराल पक्ष की ओर से उसे लगातार परेशान किया गया। इस दौरान उत्पीड़न के साथ ही उसके साथ मारपीट भी की जाने लगी। इससे परेशान होकर उसने घर भी छोड़ा। जिसके बाद पति ने उसे समझा बुझा कर फिर से घर बुला लिया। लेकिन परेशान करने तथा मारपीट करने का सिलसिला थमा नहीं। जिस पर उसने मल्लीताल कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

पति ने कहा, लगातार किया जा रहा है मानसिक रूप से परेशान

जबकि उसके पति पर्दाधारा मल्लीताल निवासी मोहम्मद आसिफ की ओर से भी कोतवाली में शिकायती पत्र दिया गया है। जिसमें कहा गया है, कि उसकी पत्नी की ओर से लगातार उसे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। यही कारण है, कि उसका कारोबार भी खत्म हो गया। और वह पिछले लंबे समय से पारिवारिक कलह झेल रहा है। यही नहीं पूर्व में उसकी पत्नी ने नोएडा में तीन मंजिला भवन से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की भी कोशिश की।

एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू

महिला के परिजनों की ओर से भी उसे लगातार धमकियां दी जा रही हैं। इन सब बातों से परेशान होकर उसने पुलिस से प्रकरण में जांच के बाद उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि प्रकरण में दोनों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले में जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!