रामनगर: मालधन क्षेत्र में पुलिस ने‌ तोड़ी कच्ची शराब की 05 भट्टिया, हजारों लीटर लाहन किया नष्ट, 01 तस्कर को किया गिरफ्तार, 250 लीटर कच्ची शराब भी बरामद

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा विगत दिवस में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अवैध नशे पर अंकुश लगाने के लिए व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाए जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस ने तस्करी के खिलाफ चलाया अभियान

जिस आदेश के क्रम में हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में बलजीत सिंह भाकुनी, क्षेत्राधिकारी रामनगर, अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा रामनगर थाना क्षेत्र में अवैध नशे की रोकथाम और तस्करी के विरुद्ध मालधन क्षेत्र मे तुमड़िया डाम l व II मे युद्धस्तर पर अभियान चलाया गया।

पुलिस की कार्यवाही

इस अभियान के दौरान निरोधात्मक कार्यवाही के दौरान 05 शराब बनाने की भट्टियां नष्ट करते हुए करीब 25000 लीटर लाहन नष्ट किया गया और करीब 250 ली0 अवैध कच्ची शराब खाम बरामद की गई। साथ ही मौके से शराब बनाने के उपकरण बरामद करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम रहीं शामिल

  1. बलजीत सिंह भाकुनी, सीओ रामनगर
  2. प्रभारी निरीक्षक श्री अरूण कुमार सैनी
    3.व0उ0नि0 अनीस अहमद
  3. उ0नि0 रविन्द्र सिंह राणा
  4. उ0नि0 राजेश जोशी
    6.उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह मेहता
  5. अ0उ0नि0 हरगुलाल गौतम
  6. कानि0 संजय दोसाद
  7. कानि0 विपिन शर्मा
    10.कानि0 प्रयाग कुमार
    11.का0 बिजेन्द्र गौतम
  8. का0 गोविन्द सिंह
  9. का0 विनीत चौहान
    14.का0 मनोज द्विवेदी
  10. का0 मौ0 राशिद
  11. का0 सजंय सिंह