March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: बदरीनाथ जा रहा वाहन अलकनंदा नदी में गिरा, एक ने पत्थर को पकड़कर बचाई जान, 1 लापता

 2,094 total views,  2 views today

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां एक वाहन नदी में गिर गया। इस वाहन में दो लोग सवार थे। जिसमें एक लापता है और दूसरा सुरक्षित है।

नदी में समाई कार-

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में श्रीनगर में बुधवार देर रात एक बजे के आसपास एक वाहन जो बदरीनाथ जा रहा था। जिसमें दोनों हरिद्वार जिले के नारसन कला के रहने वाले हैं। इनका वाहन अचानक श्रीनगर में श्रीयंत्र टापू के पास अलकनंदा नदी में गिर गया। जिसमें एक आदमी नदी के बीच पत्थर को पकड़े हुए था। जिसे मौके पर पंहुची राहत-बचाव टीम ने आदमी को रस्सी में बांधकर नदी से सुरक्षित बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल भभर्ती किया। वहीं कार सवार दूसरा व्यक्ति अभी भी लापता है। उसकी तलाश की जा रही है।