उत्तराखंड: बच्ची से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने प्रधानाध्यापक को किया गिरफ्तार

देहरादून: प्राइमरी स्कूल की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर‌ जेल भेज दिया गया है।

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक बंसीवाला झाझरा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया की प्राथमिक विद्यालय सिगली देहरादून के प्रभारी प्रधानाध्यापक शिव कुमार तोमर उनके परिचित हैं और उनके घर अक्सर आते रहते थे। इस दौरान आरोपित प्रधानाध्यापक ने उनकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ कर दी। जिसके बाद व्यक्ति ने पुलिस को मामले की तहरीर दी‌। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित की तलाश शुरू कर दी।

आरोपित को भेजा गया जेल

आरोपित को जब बच्ची के पिता द्वारा पुलिस में तहरीर दिए जाने का पता लगा तो वह फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और संभावित ठिकानों पर दबिश दी। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर प्रेमनगर से पुलिस टीम श्रीनगर गढ़वाल रवाना हुई और जहां प्रगति विहार से आरोपित को गिरफ्तार किया गया। दून लाकर आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।