2,663 total views, 4 views today
नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल के कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में संचालित अटल पत्रकारिता व जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों से शनिवार को एनडीटीवी न्यूज चैनल के वरिष्ठ पत्रकार एग्जीक्यूटिव एडिटर कमाल खान मिले। वह इन दिनों सरोवर नगरी नैनीताल आए हुए हैं।
विद्यार्थियों को कही यह बात-
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान ने विद्यार्थियों को पत्रकारिता सी जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया की एक अच्छा पत्रकार बनने के लिए एक पत्रकार में क्या गुण होने चाहिए। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न विषयों और साहित्य का अध्ययन करने को बेहद जरुरी बताया। साथ ही के समक्ष वास्तविकता लाने और जागरूक करने में योगदान देने की बात कही।
More Stories
अल्मोड़ा: घर से नाराज होकर चली गई थी युवती, पुलिस ने 02 घंटों के भीतर जंगल से सकुशल किया बरामद
नैनीताल: IG कुमाऊं व एसएसपी नैनीताल ने G-20 Summit में लगे पुलिस बल को किया ब्रीफ
काॅस्मेटिक कंपनी L’oreal पर दर्ज हुए 57 मुकदमें, लगें यह आरोप