न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने क्रिकेट में रचा इतिहास, एक पारी में सभी दस विकेट लेने वाले बने तीसरे गेंदबाज

न्यूजीलैंड के एजाज़ पटेल ने टेस्ट क्रिकेट में एक ही पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। वे जिम लेकर और अनिल कुंबले के बाद यह मुकाम हासिल करने वाले तीसरे गेंदबाज हो गए हैं।

एजाज़ पटेल ने भारत की पहली पारी में सभी दस खिलाड़ियों को आउट कर दिया

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्‍ट मैच में बाएं हाथ के गेंदबाज एजाज़ पटेल ने भारत की पहली पारी में सभी दस खिलाड़ियों को आउट कर दिया। पटेल ने 119 रन देकर 10 विकेट लिए और भारत को 325 रन पर आउट कर दिया। पटेल ने पहले दिन कप्तान विराट कोहली सहित चार खिलाड़ियों को आउट किया था। खेल के दूसरे दिन भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा और उन्होंने बाकी सभी विकेट लेकर यह विशेष रिकार्ड बनाया।

मुम्बई में जन्मे थे पटेल

पटेल ने अपने जन्म स्थान मुंबई में ही यह उपलब्धि हासिल की। उनका जन्म मुंबई में हुआ था और आठ वर्ष की आयु में ही उनका परिवार न्यूजीलैंड चला गया था।