यह है दुनिया की सबसे डरावनी जगह, जो भी गया वापस नहीं लौटा, जानिये इस शापित आइलैंड के बारे में

दुनिया इतनी रहस्यमयी है इस बात का अंदाज़ा भी नहीं लगाया जा सकता है । आज हम आपको ऐसे ही एक रहस्यमयी आइलैंड के बारे में बताने जा रहे हैं  ।

इटली का पोवेग्लिया आइलैंड

इटली के पोवेग्लिया आइलैंड अपनी रहस्यमयी बातों के लिए काफी चर्चाओं में बना रहता है । कहा जाता है कि इस द्वीप में आज तक जो भी गया वह वापस नहीं लौटा । ये आइलैंड इटली के वेनिस शहर और लिडो के बीच वेनेशियन खाड़ी में स्थित है । इस आइलैंड में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं हैं । कहा जाता है कि जब इटली में बहुत साल पहले प्लेग फैला तो उस दौरान वहां कोई इलाज़ मौजूद नहीं था । तब वहां की सरकार ने तकरीबन 1,60,000 मरीजों को यहां लाकर जिंदा जला दिया इसके बाद वहां एक और बीमारी काला बुखार नाम की बहुत तेज़ी से फ़ैल गई । इसके बाद सरकार ने यह निर्णय लिया की  इन लोगों की लाशों को भी उसी आइलैंड पर दफना दिया जाए । तबसे कहा जाता है कि यह जगह शापित है । और यहां कई आत्माएं भटकती है । इतना ही नहीं कई लोगो ने यहां आत्माओं को भटकता हुआ भी देखा है ।

सरकार ने लगाया प्रतिबंध

कई स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां से बहुत अजीबोगरीब आवाज़ सुनाई देती है । सरकार ने भी इस जगह में जाने से प्रतिबंध लगा दिया है । यही वजह है कि दुनिया की सबसे शापित और डरावनी जगह मानी जाती है ।