March 20, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

भारी बारिश के चलते बाराकोट में बादल फटने की खबर, सड़क पर आया मलबा, फंसे वाहन

 4,309 total views,  6 views today

उत्तराखंड में लगातार बारिश जारी है। रविवार से हो रही बारिश अभी भी लगातार हो रही है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ रही है। ऐसे में हादसों का भय भी बना हुआ है।

यहां भारी मात्रा में सड़क पर आया मलबा-

सोमवार को लड़ीधुरा के जंगल में भारी बारिश के चलते बादल फट गया। भारी बारिश के चलते विकास खंड बाराकोट में लड़ीधुरा के पास बादल फटने से सड़क पर मलबा आ गया और कई पेड़ जमीदोज हो गए। जिसमें जन हानि की खबर नहीं है। एडीएम शिव चरण द्विवेदी ने बताया कि बादल फटने की जानकारी फिलहाल आपदा कंट्रोल रूम को नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि लगातार हो रही बारिश से मलवा आया है।

You may have missed