हमारी जिंदगी में हंसी का बहुत महत्व है और जिंदगी में हंसी का होना बेहद जरूरी भी है। इसी बीच छोटे पर्दे के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा जल्द ही अपने दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं।
कल से आ रहा है “द कपिल शर्मा शो”-
कल से ‘द कपिल शर्मा शो’ के ब्रैंड न्यू सीजन के साथ टीवी पर धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं। जिसका एक विडियो कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। जिसमें वो अस्पताल के बिस्तर पर लेट अपनी ‘पत्नी’ को ‘बहन जी’ बताते नजर आ रहे हैं। कपिल शर्मा के इस वीडियो को सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। शो के प्रोमो को जारी करते हुए सोनी टीवी ने कैप्शन में लिखा है,’लेकर लाफ्टर के नए रीजन, कपिल शर्मा ला रहा है कॉमेडी का नया सीजन।’
इस समय होगा प्रसारित-
शो 10 सितंबर से शनिवार और रविवार रात 9.30 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। लेटेस्ट प्रोमो में सुमोना चक्रवर्ती, चंदर प्रभाकर, कीकू शारदा और अर्चना पूरन सिंह के साथ कुछ नए चेहरों की झलक देखने को मिली है। इन नए चेहरों में सिद्धार्थ सागर, मस्की श्रीकांत, गौरव दुबे, सृष्टि रोडे और इश्तियाक जैसे सितारे शामिल हैं।