9,278 total views, 2 views today
देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। ऐसी एक खबर हम आपके सामने लाए हैं। नीदरलैंड में भारतीय मूल की अमेरिकी राजनीतिक कार्यकर्ता शेफाली राजदान दुग्गल अमेरिका की अगली राजदूत नियुक्त हुई है।
हरिद्वार में जन्मी है शेफाली राजदान दुग्गल-
शेफाली राजदान दुग्गल का जन्म हरिद्वार में हुआ था। जब वह दो वर्ष की थीं, तब उनका परिवार पेन्सिलवेनिया के पिट्सबर्ग आ गया था। फिर जब वह 5 वर्ष की हुईं तो उनका परिवार ओहाया के सिनसिनाटी में बस गया। शेफाली राजदान दुग्गल के अतिरिक्त, वरिष्ठ प्रशासनिक पदों पर दो अन्य व्यक्तियों की नियुक्ति को अनुमति दी गई है। शेफाली राजदान दुग्गल एक अनुभवी राजनीतिक कार्यकर्ता होने के साथ-साथ महिला एवं मानव अधिकारों की प्रबल पैरोकार भी हैं। वह ‘ह्यूमैन राइट्स वॉच’ की सैन फ्रांसिस्को समिति की सदस्य हैं।
More Stories
उत्तराखंड: हाईकोर्ट ने पत्नी के इलाज के लिए राजेश चौहान को 7 दिन की शॉर्ट टर्म पर दी जमानत
अल्मोड़ा: ग्रामीणों ने किया सौर ऊर्जा प्लांट के लिए जमीन नही देना का ऐलान
हल्द्वानी: वनभुलपुरा के लाइन नंबर 8 और 12 में बुलडोजर लेकर पंहुचे अफसर, जेसीबी से अवैध निर्माण किए ध्वस्त