March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

Xiaomi के यह तीन स्मार्टफोन्स आज होंगे लॉन्च, होंगे यह दमदार फीचर्स, जानें

आज के समय में बाजार में एक से बढ़कर एक फोन की धूम मची हुई है। जिसमें जल्द रेडमी का नया फ़ोन भी शामिल होने वाला है। आज Redmi Note 12 Pro+ स्मार्टफोन के साथ रेडमी नोट 12, रेडमी नोट 12 प्रो भी लॉन्च किया जाएगा।

रेडमी नोट सीरीज-

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेडमी नोट 12 Series इस सप्ताह के आखिर में चीनी बाजार में लॉन्च हो रही है। इस सीरीज को 27 अक्टूबर को घरेलू बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में चार स्मार्टफोन्स- Note 12, Note 12 Pro, Note 12 Pro+ और Note 12 Pro Ultra लॉन्च किए जाएंगे। लॉन्च से पहले इस सीरीज के Pro+ मॉडल की डिटेल सामने आई है। इसमें फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं। इसके अलावा फोन के कलर वेरिएंट्स भी रिवील हुए हैं।

रेडमी का नया फ़ोन आज होगा लांच-

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Xiaomi इसी हफ्ते अपनी Redmi Note 12 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज में कंपनी के तीन स्मार्टफोन होंगे- रेडमी नोट 12 प्रो प्लस (Redmi Note 12 Pro+), रेडमी नोट 12 प्रो (Redmi Note 12 Pro) और रेडमी नोट 12 (Redmi Note 12)। वहीं कंपनी इन स्मार्टफोन्स को भारत में कब लॉन्च करेगी, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। उम्मीद की जा रही है कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले अब शाओमी ने पुष्टि कर दी है कि रेडमी नोट 12 प्रो+ में 200MP सैमसंग ISOCELL HPX सेंसर मिलेगा। शाओमी ने पुष्टि कर दी है कि रेडमी नोट 12 प्रो+ स्मार्टफोन में 1/1.4 इंच सेंसर साइज़ और 2.24μm के साथ 200 मेगापिक्सल सैमसंग ISOCELL HPX सेंसर दिया जाएगा। सैमसंग HPX का ऐलान कुछ दिनों पहले ही किया गया है। ब्रैंड का कहना है कि सैमसंग ISOCELL HPX सेंसर, सोनी IMX766 से करीब 24 फीसदी बड़ा है। इसके अलावा शाओमी ने अभी तक डिवाइस से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, टीजर से पुष्टि हुई है कि रेडमी नोट 12 प्रो+ में रेडमी नोट 12 प्रो वाली झलक देखने को मिलेगी और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा।