1,923 total views, 2 views today
देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। साउथ इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आई है।
कई अवार्ड्स से हुए हैं सम्मानित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेलुगू सिनेमा के दिग्गज फिल्मकार के. विश्वनाथ का 92 साल की उम्र में हैदराबाद में निधन हो गया है। उनकी कुछ समय से तबियत ठीक नहीं थी। उन्होंने अपने करियर में 50 से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया। वह फिल्मकार बनने से पहले एक बेहतरीन अभिनेता भी रह चुके हैं। इसके अलावा उन्हें 2016 में दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड और 1992 में पद्मश्री से नवाजा जा चुका है। वह अपने करियर में 10 फिल्मफेयर अवॉर्ड, पांच नेशनल अवॉर्ड और पांच नंदी अवॉर्ड से सम्मानित हुए हैं।
अभिनेता एनटीआर ने जताया शोक
तेलुगू सिनेमा के जाने-माने अभिनेता जूनियर एनटीआर ने ट्वीट कर के. विश्वनाथ के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि विश्वनाथ उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने तेलुगू सिनेमा को देश से बाहर प्रसिद्धि दिलाई। उन्होंने शंकरभरणम और सागर संगम जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। उनके निधन एक अपूरणीय क्षति पहुंची है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
More Stories
बागेश्वर: जिलें में नवरात्रि 22 से 30 मार्च को नारी शक्ति उत्सव का होगा आयोजन, महिलाओं व बेटियों को किया जाएगा सम्मानित
20 मार्च: विश्व गौरैया दिवस: विलुप्त हो रहीं हैं घर आंगन की रौनक गौरैया, बचाने के हर संभव प्रयास है जरूरी
अल्मोड़ा: 17 नाबालिगों के वाहन चलाने पर अभिभावकों के विरुद्ध अल्मोड़ा पुलिस ने की चालानी कार्यवाही, एसएसपी अल्मोड़ा ने की अभिभावकों से ये अपील