देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसी शख्सियत हैं जो पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं। जिसके चलते उनकी लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।
पीएम नरेन्द्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता
भारत के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जलवा विदेशों में बढ़ रहा है। Morning Consult के ताजा सर्वे के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकप्रियता के मामले में 22 देशों के दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है।
ग्लोबल लीडर्स रेटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक ताजा सर्वे में पीएम नरेन्द्र मोदी को 78 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग मिली है। ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ की ये रेटिंग 26 जनवरी से 31 जनवरी के बीच की है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज़ ओब्रेडोर हैं। उनकी अप्रूवल रेटिंग 68 प्रतिशत है। इसके बाद तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के PM अल्बानीज हैं, जिनकी रेटिंग 58% है। वहीं चौथे नंबर पर इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी हैं। मेलोनी की रेटिंग 52 प्रतिशत है। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा 50 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग के साथ इस लिस्ट में 5वें नंबर हैं। ‘सुपरपावर’ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इस लिस्ट में छठे नंबर हैं। उनकी रेटिंग 40 प्रतिशत है। उनके बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का नाम आता है। उनकी रेटिंग भी 40 प्रतिशत है। भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इस लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं। वर्ल्ड लीडर्स के बीच उनकी रेटिंग 30 प्रतिशत है। वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इस लिस्ट में 11 स्थान पर हैं। उनकी रेटिंग 29 प्रतिशत है।