April 18, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

भारत, ऑस्ट्रेलिया में करेगा लिथियम, कोबाल्ट सहित सूक्ष्म रसायनों के उत्खनन की पांच परियोजनाओं में भागेदारी

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू करवाते रहते हैं। ऐसी ही खबर भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों से जुड़ी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लिथियम और कोबाल्ट सहित सूक्ष्म रसायनों के उत्खनन की पांच परियोजनाओं में मिलकर निवेश की दिशा में काम करने पर सहमति बनी है। सरकार ने इसे दोनों देशों के बीच सहयोग में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया है।

दोनों देशों के बीच साझेदारी के तहत पांच लक्षित परियोजनाओं पर हुए हस्ताक्षर

खान मंत्रालय की शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और ऑस्ट्रेलिया की खनिज मंत्री मेडेलीन किंग ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता में दोनों देशों के बीच साझेदारी के तहत पांच लक्षित परियोजनाओं की पहचान की है। इनमें दो लिथियम और तीन कोबाल्ट खनन की परियोजनाएं हैं। बयान में कहा गया है कि इन परियोजनाओं पर पर विस्तारपूर्वक तत्परता से आवश्यक कार्य किया जाएगा।

भारत को कार्बन उत्सर्जन कम करने और इलेक्ट्रिक वाहनों सहित वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनने की योजनाओं में मिलेगी मदद

दोनों देशों ने सहयोग बढ़ाने और सूक्ष्म भारत-ऑस्ट्रेलिया सूक्ष्म रसायन निवेश भागीदारी के लिए अपनी मौजूदा प्रतिबद्धताओं को बढ़ाने पर भी सहमति व्यक्त की है। बयान में कहा गया है कि प्रस्तावित परियोजनाओं के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया में संसाधित/प्रसंस्कृत सूक्ष्म खनिजों पर आधारित नई आपूर्ति श्रृंखलाएं कायम की जाएगी। इससे भारत के कार्बन उत्सर्जन कम करने और इलेक्ट्रिक वाहनों सहित वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनने की योजनाओं में मदद मिलेगी।

एक वर्ष की छोटी अवधि में मील का पहला पत्थर तय कर लिया- प्रह्लाद जोशी

प्रह्लाद जोशी ने कहा, “भारत के उपक्रम खनिज विदेश इंडिया लि. ( काबिल) और सीएमओ ऑस्ट्रेलिया ने, मार्च 2022 में परस्पर समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद एक वर्ष की छोटी अवधि में मील का पहला पत्थर तय कर लिया है।” ऑस्ट्रेलिया की मंत्री मेडेलीन किंग ने कहा, ‘कार्बन उत्सर्जन कम करने और इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए भारत के लक्ष्यों में ऑस्ट्रेलिया के सूक्ष्म खनिज क्षेत्र के लिए मजबूत आपूर्ति श्रृंखलाओं के निर्माण की विशाल संभावनाएं हैं।’

विश्व में लिथियम के कुल उत्पादन में ऑस्ट्रेलिया का लगभग आधा योगदान

विश्व में लिथियम के कुल उत्पादन में ऑस्ट्रेलिया का योगदान लगभग आधा है और वह कोबाल्ट का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक और बिरले खनिजों का चौथा सबसे बड़ा उत्पादक है। प्रह्लाद जोशी ने 2022 में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की यात्रा में तियान्की लिथियम एनर्जी की क्विनाना लिथियम हाइड्रॉक्साइड रिफाइनरी का दौरा भी किया था।