June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

UPI से पेमेंट करने वालों के लिए जरूरी खबर, 01 अप्रैल से देना होगा यह शुल्क

 2,032 total views,  2 views today

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। डिजिटल प्लेटफार्म से जुड़ी खबर सामने आई है। UPI से पेमेंट करने वालों के लिए जरूरी खबर सामने आई है।

यूपीआई से लेन-देन होगा महंगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक NPCI ने यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल करने वालों को बड़ा झटका दिया है। जिसमें कहा गया है कि यूपीआई से मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर प्रीपेड पेमेंट इंस्‍ट्रूमेंट (PPI) फीस लागू किया जाएगा। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति प्रीपेड पेमेंट इंस्‍ट्रूमेंट जैसे मोबाइल वॉलेट के जरिए व्यापारियों को 2,000 रुपये से अधिक के पैसों ट्रांसफर करता है तो ऐसी स्थिति में इसे इंटरचेंज फीस देनी होगा। यह फीस आमतौर पर 2,000 रुपये से अधिक की राशि का कुल 1.1 फीसदी होगा।

आम ग्राहकों को नहीं पड़ेगा कोई असर

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन (NPCI) के सर्कुलर के मुताबिक बैंक अकाउंट और PPI वॉलेट के बीच पीयर-टू-पीयर (P2P) और पीयर-टू-पीयर-मर्चेंट (P2PM) में किसी तरह का ट्रांजैक्शन पर कोई शुल्क नहीं देना होगा। यह एक अप्रैल से लागू होगा। फिलहाल यूपीआई के तहत होने वाले कुल लेन-देन के महज 0.1 प्रतिशत ही हैं, ऐसे में आम ग्राहकों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।