2,410 total views, 6 views today
हम आपको देश दुनिया की खबरों से रूबरू कराते हैं। इसमें ही एक ऐसी खबर है जो अमेरिका के लोवा प्रांत से सामने आई है।
लाॅटरी में जीते 6 करोड़-
यहां कुछ समय पहले एक शख्स ने लॉटरी में 6 करोड़ से ज्यादा रुपए जीते है। इस शख्स का नाम जोश बस्टर है। यह रकम जीतने के बाद जोश ने लॉटरी टर्मिनल के क्लर्क को धन्यवाद दिया है। उसका मानना है कि क्लर्क की एक गलती की वजह से ही उसने इतनी बड़ी लॉटरी जीती है। जोश ने बताया कि वह शुक्रवार की रात होने वाले मेगा मिलियन्स ड्रा की टिकट लेने एक लॉटरी टर्मिनल पर पहुंचा। उन्होंने वहां 5 नंबरों की मांग की। लेकिन गलती से दुकानदार ने एक टिकट पर सिर्फ एक ही नंबर प्रिंट किया। बाद में उसने एक दूसरे टिकट पर बाकी के चार नंबरों को प्रिंट कर के दे दिया।जोश का मानना है कि दुकानदार की इस गलती की वजह से ही उसकी लॉटरी लगी है। जिसके बाद वह काफी खुश हैं।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (14 अगस्त, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस)
उत्तराखंड: यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में जिला पंचायत सदस्य गिरफ्तार
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (13 अगस्त, शनिवार, भाद्रपद, कृष्ण पक्ष, द्वितीया, वि. सं. 2079)