2,301 total views, 2 views today
आरबीआई ने आम आदमी को बड़ी राहत दी है। अब बैंक की छुट्टी के दिन भी खाते में वेतन आएगा। यह नियम 1 अगस्त से लागू होंगे।
आरबीआई ने लिया बड़ा फैसला-
भारतीय रिजर्व बैंक ( आरबीआई ) ने शुक्रवार को आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए नेशनल ऑटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस (नाच) प्रणाली को हर दिन चालू रखने का फैसला किया है। इसमें रविवार और बैंकों की सभी छुट्टियां शामिल हैं।
बैंक की छुट्टी के दिन भी आपके खाते में आएगा वेतन-
आरबीआई ने नये नियम लागू किए हैं, जो 1 अगस्त से प्रभावी होंगे। 1 अगस्त, 2021 से बैंक की छुट्टी वाले दिन भी आपके खाते में वेतन आ सकेगा। आप अपने घर, कार या निजी लोन की मासिक किस्त, टेलीफोन, गैस और बिजली बिल का भुगतान रविवार या छुट्टी वाले दिन कर सकेंगे।
1 अगस्त से बैंक में रखना होगा पर्याप्त बैलेंस-
इसी के साथ यदि आपने बैंक खाते से किसी भी प्रकार की ईएमआई या बिल के अपने आप भुगतान की सुविधा ले रखी है तो एक अगस्त से खाते में पर्याप्त बैलेंस रखना होगा, अन्यथा बैलेंस कम होने के कारण भुगतान विफल रहने पर जुर्माना लग सकता है।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (25 जून, अंतर्राष्ट्रीय नाविक दिवस)
अल्मोड़ा: उत्तराखंड के सौरव पपनोई ने मानवता की पेश की मिसाल, 21 की उम्र में 24 बार कर चुके रक्त दान, पटियाला में बचाई बुजुर्ग महिला की जान
राष्ट्रपति चुनावः NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने नामांकन किया दाखिल, ये बने प्रस्तावक