June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अब बैंक की छुट्टी के दिन भी आएगा खाते में वेतन, पढ़िए पूरी खबर

 2,539 total views,  2 views today

आरबीआई ने आम आदमी को बड़ी राहत दी है। अब बैंक की छुट्टी के दिन भी खाते में वेतन आएगा। यह नियम 1 अगस्त से लागू होंगे।

आरबीआई ने लिया बड़ा फैसला-

भारतीय रिजर्व बैंक ( आरबीआई ) ने शुक्रवार को आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए नेशनल ऑटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस (नाच) प्रणाली को हर दिन चालू रखने का फैसला किया है। इसमें रविवार और बैंकों की सभी छुट्टियां शामिल हैं।

बैंक की छुट्टी के दिन भी आपके खाते में आएगा वेतन-

आरबीआई ने नये नियम लागू किए हैं, जो 1 अगस्त से प्रभावी होंगे। 1 अगस्त, 2021 से बैंक की छुट्टी वाले दिन भी आपके खाते में वेतन आ सकेगा। आप अपने घर, कार या निजी लोन की मासिक किस्त, टेलीफोन, गैस और बिजली बिल का भुगतान रविवार या छुट्टी वाले दिन कर सकेंगे।

1 अगस्त से बैंक में रखना होगा पर्याप्त बैलेंस-

इसी के साथ यदि आपने बैंक खाते से किसी भी प्रकार की ईएमआई या बिल के अपने आप भुगतान की सुविधा ले रखी है तो एक अगस्त से खाते में पर्याप्त बैलेंस रखना होगा, अन्यथा बैलेंस कम होने के कारण भुगतान विफल रहने पर जुर्माना लग सकता है।