नर्स ने कोरोना वैक़्सीन की जगह लोगों को लगाया नमक के पानी का इंजेक्शन

जर्मनी से जुड़ा एक बेहद अजीब मामला सामने आया है।जर्मनी के रेड क्रॉस अस्पताल में नर्स द्वारा एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां एक नर्स ने हजारों लोगों की जिंदगी के साथ बड़ा खिलवाड़ किया।

वैक़्सीन की जगह लगाया सलाइन सॉल्यूशन का इंजेक्शन-

अस्पताल में नर्स ने कोरोना वैक्सीन की जगह वैक़्सीन लगाने आए करीब 8 हजार 600 लोगों को वैक्सीन की जगह सलाइन सॉल्यूशन का इंजेक्शन लगा दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल में हड़कंप मच गया।

वैक़्सीन पर नहीं था भरोसा-

जिसमें यह बताया गया है कि नर्स को पहले से ही कोरोना वैक़्सीन पर भरोसा नहीं था, उसे वैक़्सीन से नफरत थी, जिसका जिक्र उसने अपनी फेसबुक स्टोरी पर भी अपलोड की थी।