उत्तराखंड के पवनदीप राजन ने जब से सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में अपनी एंट्री दी है, तभी से वह सभी के चहेते हो गए हैं। गायकी से सभी को अपना दिवाना बनाने वाले पवनदीप राजन उत्तराखंड के चम्पावत के रहने वाले है। इससे पहले भी पवनदीप राजन ने दिया वाॅयस इंडिया का खिताब भी जीता है। जिसके बाद पवनदीप राजन इंडियन आइडल में अपनी गायकी से हर किसी का दिल जीत रहे हैं।
टॉप 6 कंटेस्टेंट में शामिल पवनदीप राजन-
उत्तराखंड के पवनदीप राजन इंडियन आइडल शो में टॉप 6 कंटेस्टेंट में शामिल हो गए हैं। जिसका जल्द ही फिनाले होने वाला है। अब टॉप 6 कंटेस्टेंट में उत्तराखंड के पवनदीप राजन, महाराष्ट्र की सायली कांबले, बैंगलोर के निहाल, हैदराबाद की शण्मुखप्रिया, कोलकाता की अरुणिता कांजीलाल और उत्तर प्रदेश के दानिश खान शामिल हैं।
इन 6 कंटेस्टेंट में कोई एक ग्रैंडफिनाले में इंडियन आइडल 12 की ट्रॉफी जीतेगा-
जिसका जल्द ग्रैंडफिनाले होने वाला है। जिसमें इन में से ही कोई एक ग्रैंडफिनाले में इंडियन आइडल 12 की ट्रॉफी जीतेगा।