April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

बढ़ती मंहगाई के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, पेट्रोल डीजल पर घटाई एक्साइज ड्यूटी, जानें नये रेट

देश से जुड़ी अच्छी और राहत की खबर सामने आई है। पेट्रोल डीजल के लगातार बढ़ते दामों से आम जनता परेशान थी। जिसके बाद अब लगातार बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों के बीच केंद्र सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है।

घटाए दाम-

केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को कम करने का एलान किया है। जिससे आम जनता को बड़ी राहत मिली है। सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये की कटौती की है, जबकि डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में 6 रुपये की कटौती की है।‌इसके बाद पेट्रोल 9.50 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है, जबकि डीजल 7 रुपये सस्ता हो गया है।

ट्वीट कर दी जानकारी-

इस संबंध में शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ” हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क ₹8 प्रति लीटर और डीजल पर ₹6 प्रति लीटर कम कर रहे हैं। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी। इसका सरकार के लिए लगभग ₹ 1 लाख करोड़ प्रतिवर्ष का राजस्व निहितार्थ होगा।”