भारतीय वायुसेना के पायलट ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को ‘वीर चक्र’ से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्होंने बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया था।
मिग-21 में थे सवार
बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान तत्कालीन विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया था। अभिनंदन श्रीनगर स्थित 51 स्क्वाड्रन का हिस्सा थे और 27 फरवरी, 2019 को पाकिस्तानियों द्वारा शुरू किए गए हवाई हमले को विफल करने के लिए उड़ान भरी थी। भारत ने 26 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद द्वारा संचालित खैबर पख्तूनख्वा इलाके में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया था। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के ऊपर से उड़ान भरी और उनका मिग-21 मारा गया और वह दुश्मन के नियंत्रण वाले क्षेत्र में जा गिरा। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया। मामले में अंतर्राष्ट्रीय हस्तक्षेप के साथ-साथ भारतीय पक्ष द्वारा व्यापक दबाव के कारण पाकिस्तानी सेना को उन्हें रिहा करने के लिए मजबूर होना पड़ा।