आज लखनऊ में होगा भारत और श्रीलंका के बीच टी-ट्वेंटी अंतर्राष्ट्रीय श्रृखंला का पहला मैच

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-ट्वेंटी अंतर्राष्ट्रीय श्रृखंला का पहला मैच आज लखनऊ में होगा । मैच शाम सात बजे से शुरू होगा।

रोहित शर्मा होंगे उपकप्तान

आज का मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना सिटी के स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसमें रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान होंगे और श्रीलंका की टीम का नेतृत्व दासुन शनाका करेंगे।

भारत दूसरे स्थान पर

भारत टी-टवेंटी रैकिंग में दूसरे स्थान पर है जबकि श्रीलंका नौवें पायदान पर है, इससे लगता है कि श्रीलंका के मुकाबले भारत की टीम बेहतर स्थिति में है।

दूसरा और तीसरा टी-ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय मैच 26 को

दूसरा और तीसरा टी-ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय मैच 26 और 27 तारीख को हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला के स्टेडियम में खेले जायेंगे।